Betel leaves will be used in pooja or in the food, but have you ever put it on your face? Yes, betel leaves is not onle good in taste but also very beneficial for the skin. It's face pack remove the problem of pimple and acne . It also works like Natural Deodorant.
पान के पत्तों का इस्तेमाल पूजा में या खाने में तो आपने किया होगा लेकिन क्या आपने कभी इसे अपने चेहरे पर लगाया है । जी हां, पान के पत्ते खाने में जितने मजेदार होते है, वे स्किन के लिए भी उतने ही फायदेमंद है । इसका पैक लगाने से कील- मुहांसे की समस्या दूर हो जाती है । साथ ही यह नैचुरल डिओडोरेंट का भी काम करता है ।